Three Young Men Dead in Vikasnagar Road Accident on Delhi-Yamunotri Highwa
विकासनगर, 8 सितंबर 2025 : दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बंशीपुर के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ।
रविवार देर रात हुई इस दुर्घटना के समय इलाके में अंधेरा और हल्की बारिश हो रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांचों युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़े मिले। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से हरबर्टपुर अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में, लंबरपुर बरोटीवाला के रहने वाले 20 वर्षीय वेदांश और आसन पुल के निवासी 20 वर्षीय धोनी कश्यप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, 17 वर्षीय रमनदीप, विवेक कश्यप और अंकित को बेहतर इलाज के लिए धूलकोट के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया।
दुर्भाग्य से, इलाज के दौरान रमनदीप की भी मौत हो गई। विवेक और अंकित की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
