Char Dham Yatra 2025: Low Turnout in Second Phase, Badrinath-Kedarnath Roads in Poor Condition
22 अक्टूबर को पड़ रहा अन्नकूट पर्व
देहरादून, 10 सितंबर 2025: इस बार लग ही नहीं रहा कि दूसरे चरण की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है।
हालांकि, यात्रा कपाट खुलने के बाद से कपाट बंद होने तक निरंतर चलती है, लेकिन बीच वर्षाकाल पडने के कारण इसके दो चरण मान लिये गये हैं। पहला चरण
कपाट खुलने के बाद से 30 जून तक माना जाता है, जबकि दूसरा एक सितंबर से कपाट बंद होने तक। बीच की अवधि यानी जुलाई-अगस्त में भी यात्रा चलती है,
लेकिन यात्रियों की संख्या बहुत सीमित रहती है। सो, इस हिसाब से वर्तमान में यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है, लेकिन गंगोत्री-यमुनोत्री में अब भी सन्नाटा है। बदरीनाथ-केदारनाथ यात्री जा रहे हैं, लेकिन बदहाल सड़कें अब भी
टीस दे रही हैं। ऐसे में लग नहीं रहा कि बीते वर्षों की तरह, इस बार भी दूसरे चरण में यात्रियों की भीड़ उमड़ेगी, क्योंकि धामों के कपाट बंद होने में अब सवा माह का समय ही शेष रह गया है।
चारधाम के कपाट बंद होने की शुरुआत अन्नकूट यानी दीपावली के बाद पड़ने वाले गोवर्द्धन पूजा उत्सव के दिन हो जाती है, जो कि इस बार 22 अक्टूबर को पड़ रहा है। परपंरा के अनुसार इस दिन चारधाम में द्वितीय गंगोत्री धाम के कपाट बंद किये जायेंगे। इसी तरह भैयादूज पर्व पर चारधाम में प्रथम यमुनोत्री धाम और तृतीय केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की परंपरा है। इस बार भैयादूज 23 अक्टूबर को पड़ रही है। सिर्फ बदरीनाथ धाम ही ऐसा है, जिसके कपाट इन तीनों धाम के कपाट बंद होने से करीब एक पखवाड़े बाद बंद किये जाते हैं। कभी-कभी यह अंतर 10 दिन या इससे कम भी होता है। इस हिसाब से बदरीनाथ धाम के कपाट छह या 10 नवंबर को बंद किये जायेंगे। हालांकि, इसकी अधिकृत घोषणा विजयदशमी पर्व पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से की जायेगी। कहने का मतलब
बदरीनाथ के कपाट बंद होने में अभी दो माह का समय शेष हैं।
10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड के कपाट
—————————————————-
चमोली जिले की भ्यूंडार घाटी में समुद्रतल से 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को बंद किये जायेंगे। अधिक ऊंचाई पर स्थित होने के कारण हेमकुंड साहिब में ठंड चारधाम की अपेक्षा जल्दी बढ़ जाती है। ऐसे में हर साल 10 अक्टूबर को धाम के कपाट बंद कर दिये जाते हैं। हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट साथ खोलने और साथ ही बंद करने की परंपरा है।
चारधाम के कपाट बंद होने की तिथि
———————————————
धाम तिथि
यमुनोत्री 22 अक्टूबर
गंगोत्री 23 अक्टूबर
केदारनाथ 23 अक्टूबर
हेमकुंड साहिब 10 अक्टूबर