Dehradun Police Report: Parental Scolding is Main Reason Children Run Away
देहरादून, 14 सितंबर 2025 : अगर आपका बच्चा अचानक घर छोड़कर चला जाए तो क्या आप जानते हैं, इसके पीछे की असली वजह क्या है? देहरादून में पुलिस ने पिछले दो महीनों में 97 लापता बच्चों के मामलों की जांच की, जिसमें से 87 बच्चों को सकुशल ढूंढ निकाला। इस दौरान जो जानकारी सामने आई, वह चौंकाने वाली है। ज्यादातर बच्चे अपने माता-पिता की डांट से नाराज़ होकर या फिर बिना बताए घूमने के लिए घर से भाग गए थे।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 62 बच्चे माता-पिता द्वारा डांटे जाने या उनकी बात न माने जाने पर नाराज होकर घर छोड़ गए थे। इसके अलावा, 24 बच्चे सिर्फ घूमने के मकसद से या फिर सोशल मीडिया के प्रभाव में आकर घर से चले गए थे। सिर्फ 11 नाबालिग ऐसे थे जिन्हें किसी अन्य व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर भगाया था। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
काउंसलिंग से सुलझ रही समस्या
पुलिस ने पाया कि बच्चों और उनके माता-पिता के बीच संवाद की कमी एक बड़ा कारण है। बरामद किए गए बच्चों और उनके परिवारों की पुलिस ने काउंसलिंग कराई है। इसमें अभिभावकों को समझाया जा रहा है कि वे बच्चों की भावनाओं और समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें। पुलिस का कहना है कि सिर्फ डांटना ही हल नहीं है, बल्कि बच्चों से बात करना और उनकी बातों को समझना भी ज़रूरी है।
बाहर काम की तलाश में भी निकले बच्चे
पुलिस को 10 अन्य मामलों में अभी भी बच्चों की तलाश है। इनमें से कुछ मामलों में बच्चों से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया गया है। पटेलनगर से लापता एक युवती ने वीडियो कॉल पर बताया कि वह काम की तलाश में लुधियाना गई है और जल्द ही वापस लौट आएगी। वहीं, प्रेमनगर से लापता एक नाबालिग अपने माता-पिता से इसलिए नाराज था क्योंकि उन्होंने उसका फोन रिचार्ज नहीं कराया था। उसने अपने दोस्तों को बताया था कि वह काम के लिए बाहर जा रहा है।