Dehradun Police Probes Women’s Safety Survey Report
देहरादून, 15 सितंबर 2025 : पी-वैल्यू एनालिटिक्स कंपनी द्वारा महिला सुरक्षा पर कराए गए एक सर्वेक्षण के बाद, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने इसकी विस्तृत जाँच के आदेश दिए थे। यह जाँच एसपी ऋषिकेश को सौंपी गई थी। इस मामले में, कंपनी के प्रबंध निदेशक महिम सिसोदिया ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सामने पेश होकर सर्वे से संबंधित सभी दस्तावेज जमा किए।
जांच के दौरान, कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह सर्वे केवल एक अकादमिक अनुसंधान (एकेडमिक रिसर्च) के उद्देश्य से किया गया था। इसका मकसद किसी शहर को असुरक्षित घोषित करना नहीं था, बल्कि विभिन्न शहरों में रहने वाली महिलाओं की राय को समझना था।
देहरादून में महिला सुरक्षा की स्थिति बेहतर
कंपनी ने अपने सर्वे के परिणामों को स्पष्ट करते हुए बताया कि देहरादून में महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों का औसत 6% है, जो राष्ट्रीय औसत 7% से कम है। इसके अलावा, महिला उत्पीड़न की शिकायतों पर देहरादून पुलिस की कार्रवाई का औसत 41% है, जो राष्ट्रीय औसत 11% की तुलना में लगभग चार गुना अधिक है। इन आंकड़ों से यह साबित होता है कि देहरादून में महिला सुरक्षा की स्थिति और पुलिस की प्रतिक्रिया राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।
भविष्य के लिए पुलिस के निर्देश
पुलिस ने कंपनी के प्रबंध निदेशक को भविष्य में इस तरह के किसी भी सर्वेक्षण के लिए कुछ सख्त निर्देश दिए हैं। अब से, सर्वे में सैंपल साइज (नमूने का आकार) को बढ़ाना होगा और सभी संबंधित पक्षों (स्टेकहोल्डर्स) को इसमें शामिल करना होगा। साथ ही, सर्वेक्षण केवल टेलीफोनिक बातचीत के बजाय आमने-सामने के इंटरव्यू (फेस-टू-फेस) के माध्यम से किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को सही तथ्यों की जानकारी मिल सके।