Dehradun Rain Disaster: 13 Dead, 16 Missing as DM Leads Relief Operations
डीएम सविन बंसल ग्राउंड जीरो पर, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश
मालदेवता, सहस्रधारा, मजयाडा, कार्लीगाड में तबाही का मंजर
देहरादून, 16 सितंबर 2025 : देहरादून जिले में सोमवार रात हुई भीषण अतिवृष्टि ने तबाही मचा दी, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता और 3 घायल होने की पुष्टि हुई है। भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।
डीएम ने मालदेवता, सहस्रधारा, मजयाडा, कार्लीगाड सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यों की निगरानी की और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। कार्लीगाड क्षेत्र में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से 70 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवरुद्ध सड़कें, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएं शीघ्र बहाल की जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो प्रभावित परिवार किराए पर सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट होना चाहें, उन्हें तीन माह तक ₹4,000 प्रति माह की सहायता दी जाएगी।
प्रशासन ने राहत शिविरों की व्यवस्था की है और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने के लिए पुलिस, प्रशासन और बचाव दलों की टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह समय संवेदनशीलता और तत्परता से काम करने का है, और प्रशासन पूरी तरह से जनता के साथ खड़ा है।