
यूं तो पहाडों की खूबसूरती सम्मोहित करने वाली है, लेकिन कुदरत जब कुपित होती है तो इन्हीं पहाडों की यह तस्वीर भयावह हो उठती है। देहरादून के प्रमुख पर्यटक स्थल सहस्रधारा में बादल फटने के बाद सोमवार की रात से मंगलवार सुबह तक ऐसा कहर बरपाया कि हर कोई कांप उठा। तटबंध तोडती नदी की लहरें मानो सबकुछ लीलने को बेताब हों। छायाकार राजू पुशोला और सहयोगी किरण पांथरी ने ऐसे कई दृश्यों को कैमरे में कैद किया। प्रस्तुत है कैमरे की नजर से कुदरत का कहर।




