SDRF Rescues 70 People After Cloudburst in Dehradun’s Karligad
देहरादून, 16 सितंबर 2025 : देहरादून के कार्लीगाड़ क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने की घटना के बाद, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) ने एक बड़ा बचाव अभियान चलाया। इस घटना से गांव की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बाधित हो गए थे, जिसके कारण कई ग्रामीण अपने घरों में फंस गए थे।
सूचना मिलते ही SDRF की टीम उपनिरीक्षक राजबर राणा के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रास्ते में तेज बहाव वाले नाले और टूटी हुई सड़कें टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही थीं, लेकिन जवानों ने हार नहीं मानी और पैदल ही प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचे।
घटनास्थल पर पहुंचकर, टीम ने स्थिति का जायजा लिया और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने एक अस्थायी पुल और रस्सियों की मदद से एक सुरक्षित रास्ता बनाया ताकि लोग पानी से भरे गधेरे को पार कर सकें।
इस लगातार चले बचाव अभियान में SDRF ने महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों समेत लगभग 70 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। SDRF के इस साहसी और त्वरित कार्रवाई की हर जगह सराहना हो रही है।