Uttarakhand Rains: Cloudbursts Wreak Havoc in Dehradun, Rescue Operations Underway
सितंबर का सितम : धराली और थराली के बाद अब दून में तबाही
नंदा की चौकी पर पुल क्षतिग्रस्त, पछूआ दून के लिए आवाजाही बंद
मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी आया मलबा, यातायात बाधित
देहरादून, 16 सितंबर 2025 : उत्तराखंड पर सितंबर सितम ढा रहा है। विदाई के बेला से कुछ ही दूर खडे मानसून के तेवर अभी भी आक्रामक बने हुए हैं। उत्तरकाशी में धराली और चमोली में थराली आपदा के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि मंगलवार को मानसून दून पर कहर बनकर टूटा। विशेषकर दून के बाहरी इलाकों में तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं। सहस्रधारा में बादल फटने से पूरा बाजार तहस-नहस हो गया है। चारों ओर मलबे के ढेर हैं और कई मकान और दुकानें नदी की उफनती लहरों में समा गए। जो बचे हैं वहां मलबे के ढेर हैं। यहां दो युवक लापता भी बताए जा रहे हैं। सहस्रधारा में नदी पार के इलाके मुख्यालय से कट गए हैं। दूसरी ओर प्रेमनगर को पछुआ दून से जोडने वाला पुल को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां यातायात पूरी तरह बंद है। इसके अलावा दून-मसूरी मार्ग भी मलबा आने से बाधित है। जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रात से ही बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।
मसूरी में कई होटल से पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया
मौसम की गंभीरता को देखते हुए मसूरी में सभी होटलों और होम स्टेज़ में पर्यटकों को आज यात्रा न करने की सलाह दी गई है। होटल एसोसिएशन ने पर्यटकों को मुफ्त में रहने की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त, प्रशासन ने खतरनाक होटलों में ठहरे पर्यटकों को धर्मशालाओं और गुरुद्वारों जैसे सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है।
देहरादून में भयावह स्थिति
सोमवार रात को कारलीगाढ, सहस्त्रधारा में बादल फटने के कारण कई दुकानें बह गईं। हालांकि, अभी तक किसी जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है, लेकिन दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
मजाडा गांव में भी बादल फटने के कारण तीन लोगों के मलबे में दबे होने और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। एक अन्य व्यक्ति भी कल रात से लापता है। जानवरों के भी मलबे में दबे होने की जानकारी मिली है। जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रात में ही घटनास्थल का दौरा किया और बचाव कार्यों का जायजा लिया।
दीवार गिरने से छात्र की मौत
देहरादून में बारिश का कहर यहीं नहीं थमा। डीआईटी कॉलेज के पास ग्रीन वैली पीजी की एक दीवार गिरने से एक छात्र बह गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने छात्र का शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। मृतक की पहचान हापुड़ के रहने वाले 20 वर्षीय कैफ के रूप में हुई है।
सड़क संपर्क बाधित
लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे सड़कें बंद हो गई हैं। खाड़ी-गजा-देवप्रयाग मोटर मार्ग तीन जगहों पर बंद है, जबकि NH34 भन्नु गदेरे में धंस गया है। इन मार्गों को खोलने के लिए लोनिवि की टीमें काम कर रही हैं। जिलाधिकारी ने राहत कार्यों के लिए आपूर्ति अधिकारी को प्रभावित लोगों तक फूड पैकेट और राशन पहुंचाने का निर्देश दिया है, जबकि सीएमओ को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। पूरा जिला प्रशासन और आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभाग अलर्ट मोड पर हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।