Sahasradhara Rain Breaks Dehradun’s 101-Year-Old Rainfall Record
दून में तीन सितंबर 1924 को हुई थी 212.6 मिमी बारिश
तब सहस्रधारा में कितनी बारिश हुई, इसका रिकार्ड नहीं है उपलब्ध
देहरादून, 17 सितंबर 2025 : आपदा से कराह रहे दून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्रधारा में बारिश ने देहरादून शहर का 101 साल का रिकार्ड भी मानो तोड डाला। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र से जारी आंकडों के अनुसार मंगलवार को सहस्रधारा में 264 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि तीन सितंबर 1924 में देहरादून में 212 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी। वहीं मालदेवता में इसी अवधि में 149 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, इस दौरान देहरादून जिले में सामान्य से 91 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। इतना ही नहीं इस पखवाडे दून में 149 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
दरअसल, वर्ष 1924 में दून का ज्यादा विस्तार नहीं था और सहस्रधारा शहर से काफी दूर प्रतीत होता था। उस जमाने में शहरी के बाहरी क्षेत्रों में रेनगेज की व्यवस्था भी नहीं थी। ऐसे में सहस्रधारा में उस वक्त कितनी बारिश हुई इसका रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। हालांकि दून शहर का रिकार्ड मौजूद है, जिसके अनुसार तीन सितंबर 1924 को शहर में 212.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मंगलवार को दून के कई भागों में जमकर वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान जौलीग्रांट में 93 और हाथीबडकला में 89 मिमी वर्षा दर्ज की गई