Joshimath Accident: SDRF Rescues 5 from Vehicle Fallen off Marwari Bridge, 1 Missing
जोशीमठ, 17 सितंबर 2025 : चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक वाहन अनियंत्रित होकर मारवाड़ी पुल से नीचे गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली जोशीमठ ने तुरंत एसडीआरएफ को सूचित किया। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक कुलदीप पांडे के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम द्वारा वाहन में सवार कुल छह व्यक्तियों में से तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो अन्य को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वाहन में सवार एक व्यक्ति अब भी लापता है, जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल की विषम भौगोलिक स्थिति और अंधेरा होने के बावजूद टीम ने कुशलता से राहत कार्य को अंजाम दिया, वहीं लापता व्यक्ति की सुरक्षित बरामदगी के लिए प्रयास अभी भी जारी हैं।
