Chamoli Cloudburst: Death Toll Rises, 10 Missing Amid Heavy Rain Warning
देहरादून, 18 सितंबर 2025 : उत्तराखंड में मौसम का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में देहरादून के सहस्रधारा में आई आपदा के बाद, अब चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बुधवार देर रात हुई इस घटना में कुंतरी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मलबे की चपेट में आने से कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और लापता लोगों की संख्या 5 से बढ़कर 10 हो गई है। इनमें कुंतरी में छह, सरपाणी में दो और धुर्मा गांव में भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी प्रशासन के स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के कारण मलबा गिरने से 6 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यहां 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मलबे में कई और लोग भी फंसे हो सकते हैं।
इसके अलावा, नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी 4-5 घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है, हालांकि यहां फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है। मोक्ष नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे खतरा और बढ़ गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही, जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। अधिकारी लगातार हो रही बारिश के कारण खतरे को देखते हुए सतर्क हैं। उनका कहना है कि मौसम साफ होने पर ही नुकसान और लापता लोगों के बारे में सटीक जानकारी मिल पाएगी। प्रशासन का कहना है कि बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
भारी बारिश की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से मंगलौर, ज्वालापुर, भगवानपुर, डोईवाला, लच्छीवाला, हरबर्टपुर, सुद्धोवाला, सेलाकुई, क्लेमनटाउन और सहसपुर जैसे क्षेत्रों में बहुत तेज बारिश और तूफान की संभावना है। वहीं, भोगपुर, घनसाली, शिवपुरी, देवप्रयाग, ऋषिकेश, चंबा, मसूरी और धनोल्टी में भी मध्यम से तीव्र बारिश हो सकती है।