Cloudburst in Chamoli: 5 Missing, Villages Devastated | Uttarakhand Disaster News
देहरादून, 18 सितंबर 2025 : उत्तराखंड में मौसम का कहर लगातार जारी है। हाल ही में देहरादून के सहस्रधारा में आई आपदा के बाद, अब चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बुधवार देर रात हुई इस घटना में कुंतरी और धुर्मा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। अचानक आई मलबे की चपेट में आने से कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और पांच लोगों के लापता होने की खबर है।
मौसम विभाग का अलर्ट सही साबित हुआ और नंदानगर क्षेत्र में तेज बारिश ने कुंतरी और धुर्मा गांवों में कहर बरपाया। मलबे के साथ आई मिट्टी और पत्थर से छह घर पूरी तरह से दब गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मलबे में कई लोग फंसे हो सकते हैं। इस हादसे में अब तक दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन पांच लोग अभी भी लापता हैं।
रात के समय हुई इस घटना और लगातार हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही हैं। अंधेरे और खराब मौसम के चलते बचाव टीमें मौके पर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही, जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। अधिकारी लगातार हो रही बारिश के कारण खतरे को देखते हुए सतर्क हैं। उनका कहना है कि मौसम साफ होने पर ही नुकसान और लापता लोगों के बारे में सटीक जानकारी मिल पाएगी। प्रशासन का कहना है कि बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजने का प्रयास किया जा रहा है।