Dehradun Viral Video: Man Arrested for Brutal Hockey Assault
देहरादून, 18 सितंबर 2025 : राजधानी देहरादून में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है। इस वीडियो में दो युवक हॉकी और लात-घूंसों से दो अन्य युवकों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एसएसपी देहरादून ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू की तो मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान कटापत्थर, कोतवाली विकासनगर के निवासी युवराज (उम्र 45) और अमन के रूप में हुई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवराज को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका साथी अमन अभी भी फरार है। पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।
यह घटना पहले पुलिस के संज्ञान में नहीं आई थी। न तो किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना दी थी और न ही कोई शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि, वीडियो वायरल होने और पुलिस की सक्रियता के बाद, पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। इसके आधार पर, दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी युवराज से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी अमन को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना सोशल मीडिया पर भी बहस का विषय बनी हुई है, जहां लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।