Uttarakhand Exam Scam: Hakam Singh and Associate Arrested in Dehradun
नकल माफिया पर बड़ी कार्रवाई, हाकम सिंह और सहयोगी गिरफ्तार, अभ्यर्थियों से मांग रहे थे 15 लाख
देहरादून, 20 सितंबर 2025: उत्तराखंड में नकल माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री के सख्त नकल विरोधी कानून के तहत पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। देहरादून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा से पहले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने की योजना बना रहा था।
इस कार्रवाई में कुख्यात नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने अभ्यर्थियों से परीक्षा में सफल कराने के नाम पर 12 से 15 लाख रुपये तक की मांग की थी।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस और एसटीएफ को दो दिन पूर्व सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग एक संगठित गिरोह बनाकर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने सर्विलांस और गोपनीय जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि पंकज गौड़ नामक व्यक्ति अभ्यर्थियों को हाकम सिंह के संपर्क में ला रहा था और मोटी रकम के बदले चयन का झांसा दे रहा था।
गिरफ्तारी और खुलासे
गोपनीय सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
- हाकम सिंह, पुत्र केदार सिंह, निवासी ग्राम निवाड़ी, थाना मोरी, जनपद उत्तरकाशी, उम्र 42 वर्ष
- पंकज गौड़, पुत्र केशवानंद गौड़, निवासी ग्राम कंडारी, ब्लॉक नौगांव, उत्तरकाशी, उम्र 32 वर्ष