Dehradun: Woman’s Body Found in Teagarden, Investigation Underway
देहरादून, 22 सितंबर 2025 : राजधानी देहरादून के प्रेमनगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब श्यामपुर आदर्श विहार के पास स्थित चाय बागान में एक युवती का शव बरामद हुआ। शव को प्लास्टिक के कट्टे में बंद कर बागान में फेंका गया था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ राहगीर जब चाय बागान से गुजर रहे थे, तो उन्हें झाड़ियों के बीच एक संदिग्ध प्लास्टिक कट्टा दिखाई दिया। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जब कट्टा खोला गया तो उसमें युवती का शव मिला। पुलिस के अनुसार, मृतका के शरीर पर किसी प्रकार के बड़े चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन उसके मुंह से खून निकल रहा था और हाथ-पांव पर खरोंच के निशान पाए गए हैं।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि शव को वहां किसने और कब फेंका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।