CM Dhami at ‘GST Bachat Utsav’ | GST Rate Cuts Bring Relief to Public
सीएम ने व्यापारियों से लिया जीएसटी स्लैब पर फीडबैक
देहरादून, 22 सितंबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के प्रेमनगर में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जीएसटी दरों में की गई कटौती के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसका सीधा लाभ समझाना था।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रेमनगर के स्थानीय बाज़ार में व्यापारियों से मिलकर नए जीएसटी स्लैब के बारे में उनकी राय ली और उनसे घटे हुए जीएसटी की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया।
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर
मुख्यमंत्री ने विभिन्न दुकानों का दौरा कर दुकानदारों से बातचीत की और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “जब हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तो हमारे ग्रामीण और शहरी उद्यमी सशक्त होंगे और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प मजबूत होगा।” उन्होंने जनता से अधिक से अधिक स्थानीय और स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की, जिससे कुटीर उद्योगों और कारोबारियों को प्रोत्साहन मिले।
जनता ने बताया राहत भरी खबर
कार्यक्रम में मौजूद जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि दैनिक जीवन से जुड़े उत्पादों पर जीएसटी दरों में कमी से उनके घरेलू बजट पर बोझ कम हुआ है। नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की जोड़ी पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह जोड़ी विकास, सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के मार्ग पर आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधार और जनकल्याण एक साथ चल रहे हैं। जीएसटी दरों में कमी से गृहिणियों से लेकर छोटे व्यापारियों तक, हर वर्ग को राहत मिली है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक, व्यापारी, महिलाएं, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने जीएसटी दरों में कटौती को ‘डबल इंजन सरकार’ का उपहार बताया। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल और अन्य लोग भी मौजूद थे।