SIT to Probe Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission Exam Irregularities | Retired Judge to Monitor
देहरादून, 24 सितम्बर 2025 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हालिया परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों की जांच अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) करेगी। जांच की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हाईकोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश इसकी निगरानी करेंगे।
मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार के लिए परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और अभ्यर्थियों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में बीते रविवार को हुई परीक्षा से जुड़ी सभी शिकायतों की जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी करेगी। यह टीम प्रदेशभर में जांच करेगी।
उन्होंने बताया कि एसआईटी और रिटायर जज जिलों का दौरा करेंगे और अभ्यर्थियों व अन्य लोगों से सीधे जानकारी प्राप्त करेंगे। एक माह के भीतर जांच पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस दौरान आयोग परीक्षा से जुड़ी कोई नई कार्रवाई नहीं करेगा।
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि जांच में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खासतौर पर हरिद्वार स्थित विवादित परीक्षा केंद्र में यदि किसी की लापरवाही पाई गई, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार के लिए छात्रों का हित सर्वोपरि है और परीक्षा प्रणाली पर उनका विश्वास बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है।