Bhandaribagh Railway Overbridge Project Gains Momentum After DM Inspection in Dehradun
देहरादून, 26 सितंबर 2025: लंबे समय से अधर में लटकी भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) परियोजना अब जल्द रफ्तार पकड़ सकती है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्थल निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े इस अहम प्रोजेक्ट में अब किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन स्वयं इसकी प्रगति पर नजर रखेगा। इसके लिए एसडीएम सदर और लोक निर्माण विभाग के एक्सियन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी रेलवे विभाग के साथ समन्वय बनाकर गार्डर ब्रिज प्लेसमेंट समेत सभी चरणों की करीबी निगरानी करेंगे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अधूरी परियोजना के कारण शहरवासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज सहारनपुर रोड पर यातायात दबाव कम करने और भंडारीबाग से रेसकोर्स चौक तक सीधा संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इसके पूरा होने पर प्रिंस चौक और हरिद्वार रोड के बीच यातायात सुगम होगा और शहर को लंबे समय से मिल रही जाम की परेशानी से राहत मिलेगी।