Haridwar Kumbh 2027 Preparations Reviewed by Chief Secretary
देहरादून, 26 सितंबर 2025 : हरिद्वार में 2027 में होने वाले महाकुंभ मेले की भव्य तैयारियों को लेकर सरकार ने अभी से कमर कस ली है। इसी कड़ी में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कुंभ से जुड़े सभी स्थायी और अस्थायी कार्यों को प्राथमिकता तय कर समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाए, ताकि विश्वस्तरीय आयोजन में किसी भी तरह की कमी न रहे।
बैठक में मुख्य सचिव ने नोडल अधिकारियों की तैनाती जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को नहर बंदी के दौरान किए जाने वाले निर्माण कार्य समय से पूर्ण करने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से लगातार संवाद बनाए रखने को कहा। उन्होंने विभिन्न अनापत्ति प्रमाणपत्रों की प्रक्रिया को भी शीघ्र निपटाने पर जोर दिया।
रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण और जीआरपी थानों में मानक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। मुख्य सचिव ने पुलिस और रेलवे विभाग को संयुक्त रूप से यातायात प्रबंधन योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्थायी पुलिस थानों, सर्विलांस सिस्टम और भीड़ नियंत्रण के ठोस इंतज़ाम की रूपरेखा बनाने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान घाटों की सफाई सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए इसके लिए विशेष प्रणाली विकसित की जाए। नगर निगम को आंतरिक सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। घाटों के सौंदर्यीकरण में ग्रीन ओपन स्पेस शामिल करने और महिला घाटों पर आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को भी कहा गया।
मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और थर्ड पार्टी क्वालिटी एश्योरेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में सचिव शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, एडीजी डॉ. वी. मुरूगेशन, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे, मेला अधिकारी सोनिका समेत संबंधित जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे।