Dehradun Police Arrest 3 in Attempted Murder Case After Reviewing 250 CCTVs
देहरादून, 27 सितंबर 2025: पुराने लेन-देन के विवाद के चलते वादी अमान चौधरी पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना की जांच में पुलिस ने आसपास लगे लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की।
24 सितंबर 2025 को अमान चौधरी ने थाना राजपुर में तहरीर दी कि मसूरी रोड के पास अज्ञात कार सवार व्यक्तियों ने उसे जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने विशेष टीमों का गठन किया। इन टीमों ने मसूरी रोड, सिनोला रोड, मसूरी डायवर्जन और कैनाल रोड क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाले और प्राप्त जानकारी के आधार पर 26 सितंबर को बड़ा मोड ओल्ड मसूरी रोड से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त हैं: आसिफ कुरैशी उर्फ आशु, शुभम सती और शाहरुख हुसैन। उनके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और वरना गाड़ी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अमान चौधरी से 15.35 लाख रुपए वसूलने के लिए यह हमला किया, जिसे अमान लौटाने में नाकाम रहे। आरोपियों ने रात के समय अमान को रोककर उस पर फायर किया, लेकिन वह बचकर भाग गया।
अभी मोहम्मद सोहेल नामक एक अन्य आरोपी वांछित है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई बढ़ा दी है।
थाना राजपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर न्यायपालिका के समक्ष अभियुक्तों को पेश किया है। घटना ने देहरादून में कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की तत्परता और तकनीकी मदद से अपराधियों को पकड़ने की क्षमता को उजागर किया है।
बरामद वस्तुएँ:
- 01 अवैध पिस्टल (Auto natilpistal, USA)
- 01 जिंदा कारतूस
- वरना गाड़ी नंबर: यू0के0-07-एएक्स-2727