Chamoli Teacher Suspended for Making Students Wash His Car
चमोली, 28 सितंबर 2025 : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार, थराली में तैनात सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) चमोली, धर्म सिंह रावत ने इस संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें संबंधित शिक्षक विद्यालय के छात्रों से अपनी निजी कार धुलवा रहे थे। इस घटना से न केवल विभाग की छवि धूमिल हुई, बल्कि शिक्षक पद की गरिमा को भी ठेस पहुँची है। विद्यालय समय में छात्रों से निजी कार्य कराए जाने से पठन-पाठन बाधित हुआ, जो कर्मचारी आचरण नियमावली का गंभीर उल्लंघन है।
निलंबन अवधि में घनश्याम तिवाड़ी को वित्तीय नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। साथ ही उन्हें उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा थराली कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इस दौरान उनकी दैनिक उपस्थिति उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दर्ज होगी और बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ना उनके लिए प्रतिबंधित रहेगा।
मामले की जांच के लिए उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा थराली को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।