CM Pushkar Singh Dhami Orders CBI Probe into Uttarakhand Exam Case, Assures Youth of Transparency
मुख्यमंत्री पहुंचे आंदोलनरत युवाओं के बीच
देहरादून, 29 सितम्बर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अचानक परेड ग्राउंड पहुंचे और परीक्षा प्रकरण को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं से सीधे संवाद किया। सीएम ने युवाओं की मांग को स्वीकार करते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की गत सप्ताह आयोजित परीक्षा की सीबीआई जांच की संस्तुति करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो और युवाओं के मन में किसी भी तरह का संदेह या शंका न रहे। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी कर रही है, लेकिन युवाओं की मांग को देखते हुए सरकार अब इसे सीबीआई को सौंपेगी।
धरना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने भावुक अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड के युवा पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और उनके सपनों को सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में 25 हजार से अधिक पारदर्शी भर्तियां हुई हैं और सिर्फ एक प्रकरण में शिकायत सामने आई है।
मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं को आश्वस्त किया कि आंदोलन के दौरान यदि कहीं मुकदमे दर्ज हुए हैं, तो उन्हें वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है और सरकार उनके साथ खड़ी है।