Rudraprayag Police Arrest Four in Helicopter Ticket Fraud Case
रुद्रप्रयाग, 29 सितंबर 2025 : पुलिस ने केदारनाथ यात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पवनहंस के नाम से फर्जी साइट बनाकर यात्रियों को टिकट दिलाने का लालच दिया। शिकायतकर्ता सूर्यप्रकाश मिश्रा निवासी सूरत, गुजरात ने थाना गुप्तकाशी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने 32 यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग के नाम पर ₹1,91,812 रुपये ऑनलाइन भुगतान किया, लेकिन न तो टिकट मिले और न ही पैसे वापस हुए।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सैल और पुलिस टीमों ने बैंक खातों और व्हाट्सएप नंबरों की निगरानी करते हुए लगभग दो महीने की कड़ी जांच के बाद आरोपियों तक पहुंच बनाई। पुलिस ने सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की मदद से ओडिशा और बिहार से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें आकर्षण गुप्ता (नवादा, बिहार), अनन्त कुमार सिंह, सौभाग्य शेखर महन्तो (दोनों मयूरभंज, उड़ीसा) और दौलागोबिन्दा बाघा (जिला बौद्ध, उड़ीसा) शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन, 18 संदिग्ध बैंक खाते, एक एटीएम कार्ड और करीब तीन लाख रुपये की धनराशि फ्रीज की गई है। पुलिस ने बताया कि ठगी में शामिल बैंक खातों की जानकारी जुटाकर उन्हें बंद कराया गया है और आगे भी साइबर ठगों पर कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।