UKPSC Exam Calendar 2025–2026 Released: Full Schedule of Competitive Exams
हरिद्वार, 30 सितंबर 2025: राज्य लोक सेवा आयोग ने सितंबर 2025 से जुलाई 2026 तक होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस दौरान कई विभागों की महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
2025 की प्रमुख परीक्षाएं
अपर निजी सचिव परीक्षा (सचिवालय व आयोग): 13 से 16 सितंबर
सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्राधिकारी एवं लैगिंग अधिकारी मुख्य परीक्षा (वन विभाग): 24 से 28 सितंबर
जिला क्रीड़ा अधिकारी मुख्य परीक्षा (खेल विभाग): 2 नवंबर
2026 की प्रमुख परीक्षाएं
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा व न्यायिक सेवा (सिविल न्यायाधीश) परीक्षा: 19 से 22 जनवरी
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा (2024): 25 जनवरी
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा (महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल): 31 जनवरी
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा: 5 अप्रैल व 26 अप्रैल
सहायक निदेशक परीक्षा (डेयरी विकास विभाग): 12 अप्रैल
राज्य/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (कार्मिक विभाग): 17 मई
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा: 14 जून
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा (कार्मिक विभाग): 5 जुलाई
