BSNL 25th Anniversary: PM Modi Launches Indigenous 4G Network in India
देहरादून, 1 अक्टूबर 2025 : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित 4जी नेटवर्क का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नेटवर्क का लोकार्पण किया।
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी.के. पुरवार ने कहा कि यह दिन भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी 4जी नेटवर्क से न केवल लाखों उपभोक्ताओं को बेहतर और तेज़ सेवा मिलेगी, बल्कि भारतीय इंजीनियरिंग और वैज्ञानिक क्षमता को भी मजबूती मिलेगी।
बीएसएनएल ने पहले चरण में 26,700 गांवों तक सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उत्तराखंड जैसे दुर्गम राज्यों में 1,057 मोबाइल टावर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से 589 का कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष जल्द तैयार होंगे। नेटवर्क की खासियत यह है कि इसके कई टावर सौर ऊर्जा से संचालित होंगे, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी नेटवर्क बन जाएगा।
वर्षगांठ के मौके पर बीएसएनएल ने अपने सबसे पुराने और वफादार ग्राहकों को सम्मानित किया और देशभर में ब्रांड प्रमोशन रैलियों का आयोजन किया। बीएसएनएल के निदेशक अनिल कुमार जैन ने कहा कि स्वदेशी 4जी नेटवर्क डिजिटल इंडिया अभियान को नई गति देगा और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत आधार प्रदान करेगा।