खालिद की गतिविधियों से रहस्य गहराया,एसआईटी ने तेज की जांच
Give slug meta title meta description focus key phrase in english
देहरादून, 01 अक्तूबर 2025 : नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज प्रकरण की विवेचना कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने आज अभियुक्त खालिद की संदिग्ध भूमिका पर अपनी जांच और व्यापक कर दी है। टीम ने सर्च वारंट के तहत खालिद के आवास पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन तलाशी में प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई पुस्तक, नोट्स या अध्ययन सामग्री बरामद नहीं हुई — जो जांच के लिए आश्चर्यजनक माना जा रहा है।
जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि खालिद ने 2023 से 2025 के बीच कुल नौ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था। इनमें से पाँच परीक्षाओं के लिए उसने आवेदन किया परन्तु शामिल नहीं हुआ, जबकि जिन चार परीक्षाओं में उसने भाग लिया उनका प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा और उसने कम अंक प्राप्त किए। इससे अधिकारी संशय में हैं कि अभियुक्त का मूल उद्देश्य परीक्षा में सफलता हासिल करना नहीं बल्कि किसी अनियमित व्यवस्था का फायदा उठाना रहा हो सकता है।
एसआईटी को यह भी जानकारी मिली कि खालिद ने कुछ ऐसी परीक्षाओं के लिए आवेदन किया, जिनकी शैक्षिक योग्यताएँ वह पूरा नहीं करता था। इस पहलू ने टीम की शंकाओं को और गहरा कर दिया है और अब यह मामला यह समझने का बना हुआ है कि क्या ये जानबूझकर किए गए आवेदन किसी बड़े, संगठित षड्यंत्र का हिस्सा थे।
जांच टीम अब उन सभी परीक्षाओं के आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र व प्राप्तांकों का बारीकी से विश्लेषण कर रही है। साथ ही टीम यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या खालिद का कोई नेटवर्क है या उसने किसी बाहरी सहयोग से यह काम किया था। मामले की आगे की पड़ताल जारी है तथा आवश्यकतानुसार और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।