Vibrant Village Adventure Trophy 2025 to be Held in Niti Valley After MTB Challenge Success
गोपेश्वर, 1 अक्तूबर 2025 : चमोली जिले की माणा घाटी में चीन सीमा पर माउंटेन टेरेन बाइकिंग (एमटीबी) चैलेंज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद अब नीती घाटी में वाइब्रेंट विलेज एडवेंचर ट्राफी के आयोजन की तैयारी है। प्रतियोगिता दीपवाली के बाद आयोजित की जानी है। स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से जल्द इसकी तिथि घोषित की जाएगी।
एसोसिएशन की ओर से बीते चार वर्षों से माणा घाटी में समुद्रतल से 5,632 मीटर की ऊंचाई पर एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। माणा से 54 किमी आगे माणा पास तक जाने के लिए चमोली जिला प्रशासन से परमिट लेना पड़ता है। सुरक्षा कारणों से यहां आमजन की आवाजाही प्रतिबंधित है। इसी को देखते हुए यहां विश्व पर्यटन दिवस पर एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसके पीछे सोच यही है कि सीमांत क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां तो बढ़ें ही, रोजगार के अवसर विकसित होने से द्वितीय रक्षापंक्ति को भी मजबूती मिले।
इस बार विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से 194 साइकिलिस्ट शामिल हुए, जिनमें पांच महिला प्रतिभागी भी थीं। इससे प्रोत्साहिक होकर एसोसिएशन अब नीती घाटी में भी पर वाइब्रेंट विलेज एडवेंचर ट्राफी-2025 का आयोजन करने जा रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में साइकिल के साथ मोटरसाइकिल रेस की कैटेगिरी भी रखी गई है।