Dehradun SSP Suspends Rajpur SO After Viral Drunk Driving Video
देहरादून, 2 अक्तूबर 2025 ; राजपुर रोड पर हुए सड़क हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष राजपुर को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए ।
वीडियो में थाना अध्यक्ष राजपुर को नशे की हालत में वाहन से टक्कर मारते हुए देखा गया। प्रथम दृष्टया सरकारी कर्मचारी होते हुए इस तरह के गलत आचरण और दुर्घटना करने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की।
मामले में प्राप्त शिकायत पत्र के आधार पर निलंबित थाना अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल, जो वर्तमान में थाना अध्यक्ष कालसी पद पर थे, को अब थाना अध्यक्ष राजपुर नियुक्त किया गया है।
एसएसपी देहरादून ने एसपी सिटी को निर्देश दिए हैं कि संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष और गहन जांच की जाए। इसके लिए आरोपी SO समेत संबंधित व्यक्तियों का मेडिकल कराया जाएगा, साथ ही घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी साक्ष्य के तौर पर एकत्रित की जाए।
एसएसपी ने साफ कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता या कानून तोड़ने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।