Land Jihad Action in Uttarakhand | CM Dhami Highlights Development in Champawat
चंपावत, 2 अक्तूबर 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी कठोर कदम उठा रही है। लैंड जिहाद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि मुक्त कराई गई है। इसके साथ ही प्रदेश में 250 अवैध मदरसे सील किए गए हैं और 500 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाई गई हैं। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में मदरसा बोर्ड को समाप्त करने और गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों को 1 जुलाई 2026 से बंद करने का भी निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे चंपावत सहित पूरे प्रदेश की जनता को मिल रहा है। जिले में विभिन्न मोटर मार्गों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। जाम की समस्या दूर करने के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग और आईएसबीटी का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। वहीं, जिला अस्पताल में 20 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जा रहा है। इसके अलावा महिला छात्रावास और आईटी लैब का निर्माण भी कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चूका क्षेत्र को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। माँ पूर्णागिरी मंदिर रोपवे का कार्य तेज़ी से चल रहा है और शारदा कॉरिडोर परियोजना पर भी कार्य प्रारंभ हो चुका है। साहसिक पर्यटन और ईको-टूरिज्म की दृष्टि से चंपावत को नई पहचान दिलाने की दिशा में काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि श्यामलाताल झील और विज्ञान केंद्र का विकास कार्य युवाओं और नई पीढ़ी को नए अवसर देगा। साथ ही महिला प्रौद्योगिकी पार्क से महिलाओं को रोजगार और उद्यमिता का अवसर मिलेगा।
सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न रामलीला कमेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला हमारी संस्कृति की आत्मा है और यह केवल धार्मिक कथा का मंचन नहीं, बल्कि जीवन का दर्शन है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन धर्म, सत्य, त्याग और कर्तव्य का मार्ग दिखाता है और यदि हम उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें तो जीवन सार्थक हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कर सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्जीवित किया है। उत्तराखंड सरकार भी अयोध्या में राज्य अतिथि गृह का निर्माण करा रही है ताकि उत्तराखंड से जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिल सकें। साथ ही पौलगढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का नाम बदलकर “सीतावनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी” किया गया है, जहां माता सीता की स्मृतियाँ जुड़ी हुई हैं।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर सभी नागरिकों के लिए समान कानून व्यवस्था सुनिश्चित की है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चंपावत सहित विभिन्न रामलीला कमेटियों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे I