CM Pushkar Singh Dhami inaugurates 50th Sub-Junior National Basketball Championship in Dehradun
मुख्यमंत्री धामी ने किया 50वीं सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ
देहरादून, 4 अक्टूबर 2025 : देहरादून के परेड ग्राउंड में शनिवार को खेलों का महाकुंभ सजा, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 10 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें देश के 28 राज्यों से 54 टीमें और करीब एक हजार से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पहली बार उत्तराखंड में सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन राज्य के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह व्यक्ति में चरित्र निर्माण, अनुशासन, धैर्य और टीम भावना का विकास करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसी योजनाओं से देश में खेल संस्कृति का नया अध्याय शुरू हुआ है और भारत विश्व स्तर पर खेलों में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद अब उत्तराखंड को ‘स्पोर्ट्स हब’ के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 517 करोड़ रुपये की लागत से विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना तैयार की जा रही है। जल्द ही आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को कई प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं, जिनमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, खेल किट, राज्य स्तरीय पुरस्कार और 4 प्रतिशत खेल कोटा की बहाली जैसे कदम शामिल हैं। हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई।
उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को बास्केटबॉल प्रशिक्षण अकादमी के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए और हल्द्वानी के खेल विश्वविद्यालय परिसर में बास्केटबॉल प्रशिक्षण सुविधा विकसित करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बास्केटबॉल को भी अन्य खेलों की भांति बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठा रही है।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार, महासचिव कुलविंदर सिंह गिल, उपाध्यक्ष आदित्य चौहान, मंदीप सिंह ग्रेवाल समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।