Haridwar Looteri Dulhan Gang: Bride Runs Away With Cash and Jewellery After 4 Days of Marriage
हरिद्वार, 4 अक्टूबर 2025: शादी के सपनों में डूबे एक युवक को लुटेरी दुल्हन गैंग ने ठगी का शिकार बना डाला। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में हुई इस घटना में शादी के महज चार दिन बाद दुल्हन लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गई। पुलिस की कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया, जिसके आदेश पर अब मुकदमा दर्ज किया गया है।
शादी का झांसा और ठगी
सुभाषनगर निवासी विनोद ठाकुर, जो बीएचईएल रानीपुर में ठेके पर काम करते हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पहचान संगीता और सुमन से हुई थी। दोनों ने उन्हें पिंकी उर्फ पूनम और ज्योति उर्फ सोनी से मिलवाया। ज्योति ने पिंकी को अपनी बहन बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। सात मई 2025 को विनोद और पिंकी की शादी कराई गई। इसके एवज में उनसे सोने-चांदी के गहने और एक लाख रुपये नकद लिए गए।
विनोद के मुताबिक, शादी के बाद पिंकी केवल चार दिन तक ही उनके साथ रही और 12 मई को घर से सारे गहने व नकदी लेकर फरार हो गई। जांच में सामने आया कि यह गैंग पहले भी कई युवकों को झूठे रिश्तों में फंसाकर ठग चुका है। विरोध करने वालों को झूठे मुकदमों की धमकी दी जाती है।
गैंग के खिलाफ केस दर्ज
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, आरोपितों में पिंकी, ज्योति, संगीता, सुमन और मन्नू का नाम शामिल है। इनमें ज्योति हिमाचल प्रदेश, संगीता देहरादून और सुमन हरियाणा की रहने वाली हैं I