SDRF Rescues Trapped Trekkers on Satopanth Trek in Badrinath; One Found Dead
चमोली, 4 अक्टूबर 2025 : बदरीनाथ क्षेत्र में सतोपंथ मार्ग पर फंसे चार ट्रैकर्स में से एक की मौत हो गई। अन्य को एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। मृतक का शव भी बरामद कर लिया गया है। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला था ।
एसडीआरएफ के अनुसार थाना बदरीनाथ से टीम को सूचना मिली कि वसुधरा से लगभग चार किलोमीटर आगे लक्ष्मीवन क्षेत्र में चार ट्रैकर फंसे हुए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद नाज़ुक है। यह क्षेत्र समुद्र तल से लगभग 4000 से 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट से उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में टीम आवश्यक उपकरणों और सेटेलाइट फोन के साथ रवाना हुई। बताया गया कि ट्रैकिंग दल में कुल 12 सदस्य थे, जिनमें से ज्यादातर पहले ही नीचे माणा लौट आए थे, जबकि ये लोग सतोपंथ क्षेत्र में रुके हुए थे।
कड़ी मशक्कत और विषम परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू टीम ने 4 अक्टूबर को सतोपंथ क्षेत्र से एक ट्रैकर का शव बरामद किया। टीम ने शव को स्ट्रेचर के माध्यम से लक्ष्मीवन तक लाकर ग्राम माणा पहुंचाया, जहां उसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक की पहचान सुमन्ता दाॅ पुत्र सुसान्ता दाॅ निवासी बराड्रोन, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।