Dehradun Police Issues Special Traffic Plan for Nora Fatehi–Badshah Show and UPL Final
देहरादून में ‘नोरा–बादशाह’ शो और UPL फाइनल के लिए नया ट्रैफिक प्लान
देहरादून, 5 अक्टूबर 2025 : राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) के फाइनल मैच और ‘नोरा फतेही–बादशाह’ शो के लिए देहरादून पुलिस ने शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। शनिवार शाम 3 बजे से 6 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना के चलते पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग और विशेष पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है।
देहरादून ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कार्यक्रम स्थल के आसपास खाली मैदानों में पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों — एल्मुड़ी रोड, राजपुर रोड, एफआरआई, एमकेपी चौक और बल्लूपुर चौक — से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। इसी प्रकार फत्तेपुर, गढ़ी कैंट, मोथरोवाला और सहस्रधारा की ओर से आने वाले दर्शकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।
रॉन्ग पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहनों को क्रेन से उठाया जाएगा और ₹1200 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए दो ट्रैफिक क्रेन तैनात की गई हैं। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए 10 ट्रैफिक मोबाइल टीमें और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।
पुलिस ने बताया कि आवश्यक सेवाओं जैसे एंबुलेंस, फायर सर्विस और पुलिस वाहनों के लिए मार्ग खुला रहेगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। किसी भी सहायता के लिए डायल 112 या ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 7579278154 पर संपर्क किया जा सकता है।