SDRF Rescues 25 Tourists Stranded Near Hemkund Sahib in Chamoli

चमोली, 5 अक्टूबर 2025 : हेमकुंड साहिब के पास अदलाकोटी में फंसे लगभग 25 यात्रियों को शनिवार देर रात एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सतोपंथ ट्रैक से चार ट्रैकरों को रेस्क्यू किया गया था, जबकि एक की मौत हो गई थी। देर रात अदलाकोटी क्षेत्र से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि कई यात्री खराब मौसम और अंधेरे के कारण रास्ते में फंसे हैं।
सूचना मिलते ही अपर उपनिरीक्षक रविंद्र पटवाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम पोस्ट घाघरिया से आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल रवाना हुई। टीम ने रात के घनघोर अंधेरे और कठिन परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू अभियान चलाते हुए लगभग 20 से 25 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से घाघरिया गुरुद्वारे में पहुंचाया गया।
एसडीआरएफ ने यात्रियों से अपील की है कि पर्वतीय मार्गों पर यात्रा के दौरान मौसम की स्थिति और प्रशासनिक निर्देशों का पालन अवश्य करें, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
