CM Pushkar Singh Dhami Approves Key Demands for Nanda Devi Raj Jat Yatra 2025, Agrees to Invite PM Modi to Nauti Temple
श्री नंदा देवी राजजात समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
देहरादून, 6 अक्टूबर 2025 : नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर सोमवार को श्री नंदा देवी राजजात समिति का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मिला। बैठक में यात्रा की व्यवस्थाओं और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
प्रतिनिधि मंडल में समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय समिति के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद नौटियाल, महामंत्री भुवन नौटियाल, गढ़वाल राजवंश के ठाकुर भवानी सिंह, कुमाऊं राजवंश के प्रतिनिधि मनोज सनवाल, और समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान श्री नंदा देवी राजजात समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल ने यात्रा की व्यवस्थाओं से जुड़ा 52 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। इसमें पूर्व में भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र के दौरान पारित अनुपूरक बजट से संबंधित विभागों को टोकन मनी आवंटन की मांग भी शामिल थी।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाले नंदा राजजात मनौती एवं दिनपट्टा महोत्सव के शुभारंभ हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नंदा देवी मंदिर, नौटी में आमंत्रित किया जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए सहमति व्यक्त की और अधिकारियों को शीघ्र टोकन मनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नंदा देवी मंदिर नौटी में आमंत्रित करने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी।
बैठक में समिति के सचिव पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, सदस्य डा. हरीश मैखुरी, संयोजक विशन सिंह कुंवर, पलायन आयोग के सदस्य सुरेश सुयाल, तथा नंदा देवी मंदिर समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष मनोज वर्मा और व्यापार संघ अध्यक्ष संजय शाह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।