Amit Shah and CM Dhami Switch to Zoho Mail: A Big Step Towards Digital Self-Reliance
ऐसे बनाए Zoho Mail पर अकाउंट
देहरादून, 9 अक्टूबर 2025 : भारत में तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है। केंद्र सरकार के “आत्मनिर्भर भारत” अभियान के तहत अब संचार के क्षेत्र में भी स्वदेशी पहल को बल मिल रहा है। बुधवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक ईमेल को विदेशी प्लेटफॉर्म जीमेल (Gmail) से बदलकर स्वदेशी जोहो मेल (Zoho Mail) पर स्थानांतरित कर लिया। इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसी राह पर चलते हुए अपना नया ईमेल आईडी pushkarsinghdhami@zohomail.in जारी किया।
अमित शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उनका नया ईमेल पता amitshah.bjp@zohomail.in है और आगे से सभी आधिकारिक पत्राचार इसी पते पर किया जाए। इस कदम को भारत की डिजिटल आत्मनिर्भरता को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक निर्णय माना जा रहा है।
केंद्रीय मंत्रियों से प्रेरित होकर अब आम नागरिक और विभिन्न संस्थान भी तेजी से जोहो मेल पर शिफ्ट हो रहे हैं। भारतीय तकनीकी कंपनी Zoho Corporation द्वारा विकसित यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह स्वदेशी डेटा सर्वर पर आधारित है, जो सुरक्षा, गोपनीयता और डेटा नियंत्रण के मामले में विदेशी सेवाओं से अधिक विश्वसनीय मानी जा रही है।
टेक इंडस्ट्री में जोहो मेल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहल “डिजिटल इंडिया” को नई दिशा देने के साथ-साथ भारत को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है।
Zoho Mail पर अकाउंट बनाना बेहद आसान
जोहो मेल की वेबसाइट zoho.com/mail पर जाकर उपयोगकर्ता Business या Personal विकल्प में से अपनी आवश्यकता के अनुसार खाता बना सकते हैं। नाम, यूज़रनेम, पासवर्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद “Sign Up for Free” पर क्लिक करें — और आपका स्वदेशी ईमेल अकाउंट तैयार है।