Uttarakhand to Develop First Smart Industrial Township in Kichha: CM Dhami Highlights Investment Plans
देहरादून, 9 अक्टूबर 2025 : उत्तराखंड में औद्योगिक विकास का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में घोषणा की कि किच्छा में 1000 एकड़ भूमि पर राज्य की पहली स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जा रही है। यह परियोजना उत्तराखंड को निवेश और विनिर्माण के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक ₹3.56 लाख करोड़ के निवेश समझौते हो चुके हैं, जिनमें से ₹1 लाख करोड़ के प्रस्तावों पर काम शुरू हो चुका है। उत्तराखंड सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है और 30 से अधिक नीतियों के माध्यम से उद्योगों को गति दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि काशीपुर, सितारगंज, पंतनगर और रुद्रपुर में नए औद्योगिक पार्क और टाउनशिप विकसित किए जा रहे हैं। वहीं MSME उद्यमियों के लिए रुद्रपुर, हरिद्वार और सेलाकुई में ‘प्लग एंड प्ले’ फ्लैटेड फैक्ट्रियां तैयार की जा रही हैं।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में एचीवर्स और ‘स्टार्टअप रैंकिंग’ में लीडर स्टेट के रूप में उभर रहा है। सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को देश का अग्रणी ‘इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट’ बनाना है।
उन्होंने बताया कि राज्य में यू-हब की स्थापना की जा रही है, जहां 60 करोड़ की लागत से स्टार्टअप्स को इनक्यूबेशन सुविधा मिलेगी, जबकि ₹200 करोड़ का वेंचर फंड युवाओं के नवाचार को प्रोत्साहन देगा। “हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड” के तहत राज्य के ऑर्गेनिक और पारंपरिक उत्पादों को एक वैश्विक पहचान देने का कार्य चल रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि देहरादून में 28 से 30 नवंबर 2025 तक आपदा प्रबंधन पर विश्व शिखर सम्मेलन (WSDM) आयोजित किया जाएगा, जिसमें जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन पर वैश्विक विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा — “मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सीमम गवर्नेंस के सिद्धांत पर हम उत्तराखंड को आत्मनिर्भर, निवेश के लिए अनुकूल और तकनीकी रूप से उन्नत राज्य बनाने के अपने संकल्प पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं।”*
