Uttarakhand Hosts NRPCC Meeting to Strengthen Police Coordination and Combat Crime
देहरादून, 9 अक्टूबर 2025 : उत्तराखंड पुलिस के नेतृत्व में आज देहरादून में उत्तरी क्षेत्र पुलिस समन्वय समिति (NRPCC) की 12वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, चंडीगढ़ और दिल्ली के पुलिस प्रमुख शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य उत्तरी राज्यों में अपराध और कानून-व्यवस्था पर सख्त निगरानी बढ़ाना और साझा रणनीति तैयार करना था।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, दीपम सेठ ने बैठक में कहा कि उत्तरी राज्यों की पुलिस अब ड्रग्स तस्करी, साइबर अपराध, डिजिटल कट्टरपंथ और सोशल मीडिया फर्जी खबरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि बेहतर समन्वय और आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से अपराधियों के लिए उत्तरी भारत में जगह नहीं होगी।
बैठक में रेलवे सुरक्षा, पर्यटक पुलिस, आपदा प्रबंधन और भारत–नेपाल सीमा सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषयों पर भी सख्त चर्चा हुई। उत्तराखंड की ओर से पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. ने भारत–नेपाल सीमा पर बढ़ती तस्करी, अवैध व्यापार और अपराधों के खिलाफ सख्त निगरानी और तकनीकी समाधान पर प्रस्तुति दी।
सभी राज्यों ने अपने अनुभव और सर्वोत्तम प्रथाएँ साझा करते हुए उत्तरी भारत में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए साझा रणनीति पर सहमति जताई। अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, श्री ए.पी. अंशुमान ने कहा कि यह मंच न केवल अंतरराज्यीय पुलिस सहयोग को मजबूती देगा, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को भी नई ऊँचाई पर ले जाएगा।
इस बैठक से स्पष्ट संदेश गया है कि ड्रग्स, साइबर अपराध और सीमा पार अपराध करने वालों के लिए उत्तरी भारत में अब कोई जगह नहीं होगी। उत्तरी राज्यों की पुलिस अब हर मोर्चे पर एकजुट होकर अपराधियों के खिलाफ सख्त और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें I