Uttarakhand Chief Secretary directs speedy resolution of industrial issues
देहरादून, 10 अक्टूबर 2025 : उत्तराखंड में औद्योगिक विकास को और गति देने के लिए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों को उद्योगों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को समुचित सुविधाएं और अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्य सचिव गुरुवार को सचिवालय में आयोजित राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की प्राधिकृत समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उद्योग संगठनों और उद्यमियों द्वारा रखे गए मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि उद्योगों से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि उद्योग मित्र समितियों की बैठकें राज्य और जिला स्तर पर नियमित रूप से आयोजित की जाएं, ताकि उद्यमियों के सुझावों और समस्याओं पर निरंतर संवाद बना रहे। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि अत्यावश्यक मामलों में अगली बैठक की प्रतीक्षा किए बिना निर्णय लिए जाएं।
मुख्य सचिव ने बताया कि उद्यमियों की जीएसटी संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए सचिव वित्त शीघ्र ही उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा, राज्य में ईएसआईसी अस्पताल खोलने के मानकों में ढील देने का प्रस्ताव तैयार कर क्षेत्रीय परिषद को भेजा जाएगा। उन्होंने देहरादून में ईएसआईसी अस्पताल हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के भी निर्देश दिए।
श्री बर्द्धन ने कहा कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं, निर्बाध बिजली आपूर्ति और बेहतर लॉजिस्टिक सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उद्योगों की स्थापना और संचालन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए।
बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव विनीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि और कई उद्यमी उपस्थित रहे।
SEO (English): Uttarakhand industrial development meeting
Slug: uttarakhand-industrial-development-meeting-2025
Meta Title: Uttarakhand Chief Secretary directs speedy resolution of industrial issues
Meta Description: Chief Secretary Anand Bardhan directed officials to ensure speedy resolution of industrial cases and provide a favorable environment for investors in Uttarakhand.
