Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Launches Virtual and Smart Classrooms in 840 Schools
देहरादून, 11 अक्टूबर 2025 : उत्तराखंड में स्मार्ट शिक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा (देहरादून) में 840 राजकीय विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में संचालित वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाओं के केन्द्रीयकृत स्टूडियो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया और इसे राज्य की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने वाला कदम बताया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आधुनिक युग में शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि डिजिटल तकनीक, वर्चुअल प्लेटफॉर्म और स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से नई संभावनाएं खुल रही हैं। इन नवाचारों से दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विशेषज्ञ शिक्षकों से सीधे संवाद का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 226 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है, जबकि 500 विद्यालयों में पहले से वर्चुअल कक्षाएं संचालित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब विद्यार्थी ‘उत्तराखंड वर्चुअल लर्निंग एप्लीकेशन’ के माध्यम से घर बैठे आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और स्वयं मूल्यांकन भी कर पाएंगे। राज्य सरकार ने दूरस्थ क्षेत्रों तक ऑनलाइन शिक्षा पहुँचाने के लिए 5-पीएम ई-विद्या चैनल भी शुरू किए हैं।
धामी ने बताया कि राज्य में मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिसके तहत उन्हें भारत भ्रमण का अवसर भी मिल रहा है। साथ ही 8 ट्रेडों में व्यावसायिक शिक्षा से 42 हजार से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने बुनियादी शिक्षा के लिए राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा तैयार की है। विद्यालयों में ‘बस्तारहित दिवस’ और स्थानीय भाषाओं – गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी, थारू, बोक्सा और रवांल्टी – में शिक्षण सामग्री तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 ने शिक्षा को आधुनिक रूप दिया है। उत्तराखंड ने इस नीति को देश में सबसे पहले लागू कर डिजिटल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में उदाहरण प्रस्तुत किया है।