SGRR University Sports Festival 2025 Kicks Off with Grand Ceremony
देहरादून, 13 अक्टूबर 2025 : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में सोमवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव ‘खेलोत्सव-2025’ का भव्य उद्घाटन हुआ। पूरे विश्वविद्यालय परिसर में ढोल, नगाड़े और बैंड की मधुर धुनों के साथ युवा ऊर्जा की गूंज ने माहौल को उत्साह से भर दिया।
उद्घाटन समारोह में एन.सी.सी. बैंड, एन.एस.एस. स्वयंसेवकों और 11 संघटक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड प्रस्तुत की, जिसने समारोह की शोभा बढ़ा दी। विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने खिलाड़ियों, आयोजन समिति, संकाय सदस्यों और छात्रों को सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दीं और कहा, “खेल अनुशासन का मंदिर हैं, जहाँ हार और जीत दोनों ही शिक्षक बनकर आते हैं।”
खेलोत्सव का औपचारिक शुभारंभ प्रो. प्रथपन के. पिल्लई, प्रभारी कुलपति एवं प्रेसिडेंट के सलाहकार ने किया। चेयरपर्सन डॉ. पुनीत ओहरी, सचिव एस.पी. जोशी और छात्रा अंजलि यादव ने खेल मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। 13 से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में लगभग 5000 छात्र-छात्राएं 15 विभिन्न खेलों में अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर की ड्रॉबॉल खिलाड़ी अंजलि यादव के नेतृत्व में मशाल यात्रा ने पूरे परिसर में जोश, जुनून और जज़्बे की लहर दौड़ा दी। छात्रों ने गढ़वाली लोक संगीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और स्कूल ऑफ योगिक साइंस एंड नैचुरोपैथी के विद्यार्थियों ने योग आसनों के माध्यम से मन-शरीर संतुलन का संदेश दिया।
प्रो. प्रथपन के. पिल्लई ने कहा, “आज का यह अवसर केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा, अनुशासन और एकता के उत्सव का प्रतीक है। असली विजेता वही है जो स्वयं को हर दिन बेहतर बनाता है।” उन्होंने जनवरी 2026 में “एसजीआरआरयू प्रेसीडेंट क्रिकेट ट्रॉफी” आयोजित करने और 10 फरवरी 2026 को विजेता टीमों को सम्मानित करने की घोषणा की।
उद्घाटन समारोह में कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मालविका कांडपाल सहित सभी विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय परिसर में हर जगह “खेल ही जीवन है” की गूंज सुनाई दी, जो खेलों और युवा जोश का सजीव प्रतीक बन गई।