Tula’s Institute Wins VMSB UTU Inter-College Football Championship 2025
देहरादून, 15 अक्टूबर 2025 :वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में तुलाज़ इंस्टीट्यूट, देहरादून की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में तुलाज़ इंस्टीट्यूट ने टीएचडीसी, टिहरी को 2-0 के अंतर से पराजित किया और विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
डॉ. जी.जी. गर्ग स्टेडियम, तुलाज़ इंस्टीट्यूट में आयोजित इस राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों की 10 टीमों ने भाग लिया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का प्रदर्शन किया।
तुलाज़ इंस्टीट्यूट के खिलाड़ी ग्यामर नेरा ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दागते हुए “टॉप स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब जीता, जबकि प्रणव को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए “बेस्ट गोलकीपर” घोषित किया गया।
समापन समारोह में तुलाज़ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ. विजय उपाध्याय एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. निशांत सक्सेना ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने खिलाड़ियों के जज्बे और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ युवाओं में प्रतिस्पर्धा, टीमवर्क और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करती हैं।
टूर्नामेंट का सफल आयोजन तुलाज़ स्पोर्ट्स क्लब “विक्ट्री” के हेड श्री दीपक बहुगुणा और स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री दिनेश नेगी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में छात्र समन्वयक अमन सिंह और निखिल कुमार ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।