Badrinath Kuber Mountain Icefall Causes Panic, No Casualties Reported
बदरीनाथ, 17 अक्टूबर 2025 : बदरीनाथ धाम के पास कुबेर पर्वत पर हिमखंड टूटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया I राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र में य़ह सामान्य प्राकृतिक घटना है। उन्होंने अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दे I कहा कि चारधाम यात्रा पूरी तरह सुचारू रूप से चल रही है।
शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे बदरीनाथ से कुछ दूरी पर कंचन गंगा नाले के ऊपर स्थित कुबेर पर्वत से ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर नीचे आया। धाम में मौजूद लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया। अचानक हुई इस घटना से श्रद्धालु और स्थानीय लोग कुछ देर के लिए घबरा गए। प्रशासन ने स्थिति का तुरंत जायजा लिया और इलाके में एहतियातन निगरानी बढ़ा दी है।
चमोली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यह मौसम परिवर्तन से जुड़ी सामान्य घटना है, इसीलिए घबराए नहीं। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि घटना वाली जगह आबादी विहीन है I उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षित है I उल्लेखनीय है कि पिछले माह चार सितंबर को केदारनाथ धाम के पास चौराबाड़ी ग्लेशियर में भी हिमस्खलन की घटना हुई थी।
