DM Savin Bansal Harvests Rice with Farmers in Dehradun
देहरादून, 17 अक्टूबर 2025 : जिलाधिकारी सविन बंसल शुक्रवार सुबह किसान की भूमिका में नजर आए। वे तहसील देहरादून के ग्राम आर्केडिया ग्रांट पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों संग धान की फसल कटाई प्रयोग में हिस्सा लिया। खेत में पहुंचकर डीएम ने खुद दरांती उठाई और किसानों के साथ मिलकर धान की बालियां काटीं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेती हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसानों की मेहनत देश की असली ताकत है। उन्होंने बताया कि प्रयोग के दौरान 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट से 17 किलो 500 ग्राम धान की उपज दर्ज की गई। यह आंकड़े जीसीईएस और सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किए गए, जिनका उपयोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और औसत उपज के निर्धारण में किया जाएगा।
डीएम ने किसानों से आधुनिक तकनीक अपनाने, जल संरक्षण और फसल विविधीकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयोग न केवल फसल उत्पादन के आंकड़े सटीक बनाते हैं, बल्कि किसानों को अपनी मेहनत का वास्तविक मूल्य दिलाने में भी मददगार साबित होते हैं I
Meta Description: Dehradun DM Savin Bansal joined farmers in harvesting rice during a crop-cutting experiment at Arkadiya Grant village, highlighting the importance of data-based farming.
Focus Key Phrase: DM Savin Bansal rice harvesting Dehradun
