Three Youths from Dehradun Die in Tragic Road Accident at Tota Ghati, Tehri
तोता घाटी में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
देहरादून, 27 अक्टूबर 2025 : जनपद टिहरी के तोता घाटी क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में देहरादून के तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 250 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी बचेलीखाल से एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया।
उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर खाई के तल में गिरा हुआ था। वाहन में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। खाई अत्यंत गहरी और मार्ग दुर्गम होने के कारण रेस्क्यू कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। जवानों ने रोप और स्ट्रेचर की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया।
मृतकों की पहचान मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह (25 वर्ष), प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश कुमार (25 वर्ष) तथा ताराचंद्र पुत्र सुरेश चंद (24 वर्ष), तीनों निवासी डोईवाला, देहरादून के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तोता घाटी क्षेत्र बेहद खतरनाक मोड़ों वाला है, जहां पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
