Major Reshuffle in Uttarakhand Police Department: 16 IPS and 8 PPS Officers Transferred
देहरादून, 28 अक्टूबर 2025 : उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सोमवार को 24 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 16 आईपीएस और आठ पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। शासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और नैनीताल जिलों में नए पुलिस कप्तानों की नियुक्ति की गई है। ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आईपीएस अधिकारियों में प्रमुख बदलाव के तहत डॉ. पी.वी.के. प्रसाद को निदेशक अभ्योजन पद से मुक्त कर ए.पी. अंशुमान को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (कारागार) के साथ अभिसूचना एवं सुरक्षा की भी जिम्मेदारी दी गई है। निलेश आनंद भरणे को आईजी साइबर/एसटीएफ/एएनटीएफ बनाया गया है, जबकि विमी सचदेवा को आईजी (मुख्यालय/मानवाधिकार) और अनंत शंकर ताकवाले को आईजी (मानवाधिकार) नियुक्त किया गया है। सुनील कुमार मीणा को पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।
जिलों में नई तैनाती के तहत मंजूनाथ टी.सी. को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, सर्वेश पंवार को एसएसपी पौड़ी, कमलेश उपाध्याय को एसपी उत्तरकाशी और सुरजीत सिंह पंवार को एसपी चमोली बनाया गया है।
पीपीएस अधिकारियों में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। प्रकाश चन्द्र को उप प्राचार्य पीटीसी नरेंद्रनगर, मनोज कुमार कत्याल को अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, रेणु लोहनी को उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय देहरादून और स्वपन कुमार सिंह को एएसपी काशीपुर बनाया गया है। इसके अलावा, मनीषा जोशी को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, कमला बिष्ट को एएसपी विजिलेंस नैनीताल, अमय कुमार सिंह को हरिद्वार और पंकज गैरोला को एएसपी विकासनगर में तैनात किया गया है।
