Dehradun Police Arrests Halwai Thief; ₹9 Lakh Jewellery Recovered in 8 Burglary Cases
देहरादून, 31 अक्तूबर 2025 : देहरादून पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो दिन में शादियों में हलवाई बनकर काम करता था और रात में बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आठ अलग-अलग घटनाओं में चोरी की गई करीब नौ लाख रुपये की ज्वैलरी बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की सख्त निगरानी में गठित पुलिस और एसओजी टीम ने आरोपी राम अवतार उर्फ सोनू (30 वर्ष), निवासी छतरपुर, मध्यप्रदेश को आईडीपीएल गोलचक्कर के पास से दबोचा। आरोपी बनखंडी क्षेत्र में किराये के मकान में अकेला रहता था और पकड़े जाने के डर से समय-समय पर अपना ठिकाना बदलता रहता था।
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है और अपने नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाएं करता था। काम की तलाश में घूमते हुए वह बंद घरों की पहचान कर उन्हें निशाना बनाता था। पकड़े जाने के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके किराए के घर से सात अन्य चोरी की वारदातों से जुड़ी ज्वैलरी बरामद की।
एसएसपी दून ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी दून पुलिस की सक्रियता का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
