Garhwal University Convocation in December, Online Registration Starts from November 3
श्रीनगर (गढ़वाल), 2 नवंबर 2025 : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने 12वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुट गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। दीक्षांत समारोह दिसंबर में आयोजित किया जाएगा, जो हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन और ऑनलाइन) में संपन्न होगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार ढोड़ी ने बताया कि छात्र-छात्राएं 3 नवंबर से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है। पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट hnbgu.ac.in पर किया जा सकेगा। समारोह में भाग लेने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के लिए 1500 रुपये शुल्क तय किया गया है।
प्रो. ढोड़ी ने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों के शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2024-25 में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। वहीं पीएचडी डिग्री उन्हीं शोधार्थियों को दी जाएगी, जिन्होंने एक नवंबर 2023 के बाद डिग्री प्राप्त की है और जिनकी मौखिक परीक्षा 15 नवंबर 2025 तक पूरी हो चुकी है।
इसके साथ ही, इन शैक्षणिक सत्रों के स्वर्ण पदक विजेताओं को व्यक्तिगत रूप से समारोह में डिग्री और पदक प्रदान किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि दीक्षांत समारोह को गरिमामय बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं।
