Dehradun Skaters Shine at CBSE North Zone Skating Tournament | Nivedita & Kasvi Win Gold
देहरादून, लोकसत्य। सीबीएसई नार्थ जोन रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट में देहरादून के स्केटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर कुल पांच पदक राज्य की झोली में डाले।
दून इंटरनेशनल स्कूल की निवेदिता सेमवाल ने अंडर-9 इनलाइन 300 मीटर टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक और 500 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीता। वहीं, एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की कास्वी गुणवंत ने अंडर-11 क्वाड 500 मीटर रिंक रेस में गोल्ड और वन लैप रोड रेस में ब्रॉन्ज हासिल किया। इसके अलावा, आरुष कृष्ण भट्ट ने अंडर-11 इनलाइन वन लैप रोड रेस में कांस्य पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया।
गाजियाबाद के जेएसआर बैंकट्रैक में 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में उत्तर भारत के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। दून इलाइट एकेडमी के स्केटिंग कोच अनमोल सजवान ने बताया कि निवेदिता और कास्वी का चयन अब सीबीएसई नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है।
