Mahant Indresh Hospital doctors save diabetic patient’s leg with advanced microsurgery in Dehradun
देहरादून, 14 नवंबर 2025 : महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाक्टरों ने एक मरीज का पैर काटने से बचा लिया। ज्वालापुर, हरिद्वार के रहने वाले मोहम्मद अफजल को अगस्त में यहां भर्ती किया गया था। अफजल लंबे समय से डायबिटीज से पीड़ित थे। इसकी वजह से उनके दांए पैर की त्वचा पूरी तरह खराब हो गई थी और अंदर की हड्डी गलने लगी थी।
डॉक्टरों के सामने चुनौती थी कि किसी तरह उनका पैर बचाया जाए। इसके लिए उन्हें प्लास्टिक सर्जरी विभाग में प्रोफेसर डॉ. भावना प्रभाकर की देखरेख में भर्ती किया गया। पहले घाव की सफाई के लिए डिब्राइडमेंट सर्जरी की गई। इसके बाद माइक्रोवैस्क्युलर फ्री-फ्लैप सर्जरी की गई। इस सर्जरी में माइक्रोस्कोप की मदद से बेहद बारीकी से नसों को जोड़ा गया और शरीर के स्वस्थ हिस्से से लिया गया ऊतक प्रभावित हिस्से में लगाया गया।
डॉ. भावना प्रभाकर ने बताया कि यह तकनीक बहुत उन्नत है और इसमें एक मिमी से भी पतली रक्त वाहिकाओं और नसों को जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि इस सर्जरी से न केवल अफजल का पैर बचा, बल्कि अब वह सामान्य रूप से चल पा रहे हैं।
